भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तीसरा टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है पहले दिन टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 329 पर ही अॉल आउट हो गई। आज भारत ने 307 रन पर 6 विकेट से खेलना शुरू किया था।
इसके बाद खेलने उतरी इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत हुई, लेकिन टीम ज्यादा देर भारतीय गेंदबजों के सामने नहीं टिक पाई और पूरी टीम 32.8 ओवर में 161 रनों पर ही अॉल आउट हो गई। पहली पारी में भारत को 168 रनों की बढ़त मिल गई।
दुसरे दिन की ख़ास बात ये रही कि हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के 5 विकेट झटके और ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे 5 कैच पकडे। ऋषभ पंत डेव्यु मैच में पांच कैच लपकने वाले एशिया में पहले विकेट कीपर हैं।
दुसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 124 रन बना लिए हैं जबकि भारत के मात्र दो विकेट गिरे हैं। भारत के पास अब 292 रनों की बढ़त है। अगर मैच में बारिश बाधा नहीं डालती है तो मैच पूरी तरह भारत के पलड़े में लगता दिखाई दे रहा है, दुसरे दिन खेल रोके जाने पर पुजारा 33 रन, और कोहली 08 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
बता दें कि टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं और उनकी जगह शिखर धवन, ऋषभ पंथ और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। ')}