भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आज के मैच में उन्होंने एक दिवशीय क्रिकेट में अपना पहला शतक ठोका है। ऋषभ पंत ने निर्णायक मुकाबले में नाबाद रहते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 113 गेंदों में 125 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की एक देवशीय सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 260 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए एक बार भारत की हालत बेहद खराब थी 72 रनों पर भारत के चार विकेट गिर चुके थे लेकिन संकट मोचक ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या (71 रन 55 गेंद) के साथ पांचवे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी निभाई और फिर रविंद्र जडेजा (7 रन नाबाद) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई, इस साझेदारी में 49 रन ऋषभ पंत के बल्ले से निकले।
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने 71 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर 106 गेंदों पर शतक पूरा किया। यानी अगले 50 रन उन्होंने 35 गेंदों पर पूरे किये। शतक बनाने के बाद पंत को रोकना तो और भी मुश्किल हो गया। 7 गेंदों पर अगले 25 रन बनाकर पंत ने भारत को मैच के साथ ही सीरीज में जीत दिला दी। उन्होंने विली के एक ओवर में शानदार लगातार पांच चौके भी लगाए। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में कुल 16 चौके और दो छक्के जड़े।
बता दें कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने के दावेदार हैं। पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है। ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है। ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है। फिलहाल ऋषभ पंत पूरी फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी ये पारी ऐसे मौके पर आई है जब ऋषभ पंत का वाइट क्रिकेट बॉल में दिन अच्छे नहीं चल रहे थे। लेकिन एक ख़ास मैच में खास पारी खेलकर उन्होंने हर भारतीय का दिल जीत लिया है।