टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में खले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया, टीम इंडिया की इस जीत में रोहित से जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन ऋषभ पन्त ने भी बहुत अच्छा योगदान दिया, जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ दिया, जिससे मैदान पर मौजूद दर्शकों से लेकर गेंदबाज भी हैरान रह गया।
भारतीय पारी के 17वें ओवर में टीम सऊदी की गेंद पर ऋषभ पंत ने लॉंग ऑन की दिशा में अपने एक हाथ से ही जबरदस्त छक्का जड़ दिया। पंत के इस वन हेंडेड छक्के को देख गेंदबाज सऊदी के साथ ही हर कोई हैरान रह गया। ऋषभ पन्त इससे पहले भी किरन पोलार्ड को भी एक हाथ से छक्का मार चुके हैं। दोनों वीडियो हम आपको यहां दिखा रहे हैं-
Rishabh Pant’s one-handed SIX. #INDvWI #INDvsWIhttps://t.co/Bj8yBIGGh9
— Khurram Siddiquee (@iamkhurrum12) November 11, 2018
ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, इस पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 1 छक्का जडा, इस जीत के साथ ही मौजूदा सीरीज़ का स्कोर भारत ने 1-1 से बराबर कर दिया है।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। ये न्यूज़ीलैंड की धरती पर भारत की पहली टी-20 जीत रही। इससे पहले भारतीय टीम कभी भी न्यूज़ीलैंड की धरती पर कोई भी टी-20 मैच नहीं जीत सकी थी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 159 रनों का तारगेट रखा था जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया।
')}