रुद्रप्रयाग : सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं में आधार की अनिवार्यता को देखते हुए जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जनपद में आधार से वंचित छात्र-छात्राओं हेतु विशेष शिविर ‘‘अपणु आधार‘‘ आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे। इसके लिए उन्होंने जनपद स्तर पर स्वयं की निगरानी में जबकि तहसील स्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भी टीमों का गठन किया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित शिविरों में अब तक 607 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत ने बताया कि रोस्टर वार आयोजित शिविर के तहत कुल 18 विद्यालयों में ‘‘अपणु आधार‘‘ शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि पहला शिविर 21 अगस्त को राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि में आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए गए। इसी तरह 22 अगस्त को राजकीय इंटर काॅलेज घिमतोली में स्थानीय व आसपास के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाए गए।
उन्होंने बताया कि शिविर के प्रति छात्रों की उत्सुकता को देखते हुए इसके बाद लगातार ‘‘अपणु आधार‘‘ शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 29 अगस्त (मंगलवार) तक कुल 18 विद्यालयों में अपणु आधार शिविर का आयोजन किया गया तथा इन शिविरों में 607 नए छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने आगे भी समय-समय पर शिविर आयोजन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही जनपद के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का आधार अपडेट करने को कहा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने अपणु आधार शिविर आयोजन को लेकर जिलाधिकारी का आभार जताया है।