रुद्रप्रयाग पट्टी धनपुर के ग्राम पीड़ा में कल रात्रि बादल फटने से भारी नुकसान की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार, घटना में दो आवासीय मकान, एक गौशाला ध्वस्त हुई है इसके अलावा दो भैंस, एक गाय और एक बछड़े के मलवे मै दबकर मरने की खबर है 3-4 बिजली के खंभे भी टूट गए हैं। जिससे अगले कुछ दिनों तक गाँव पर विजली और पानी का संकट भी गहरा गया है।
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस और आपदा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुक्सान का जायजा ले रही हैं , साथ मै पशुपालन की टीम भी है। विधुत विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। और जल्द ही बिजली को शुचारू कर दिया जाएगा।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के पट्टी धनपुर के दूरस्थ गांव पीड़ा में शुक्रवार देर रात आकाशीय बिजली गिर गयी जिस से पास के गधेरे में उफान के साथ मालवा आ गया। जिसके चपेट में आकर कई मवेशी मलवे में दब गए जिनकी मौत हो गयी। गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति द्वस्त मकानों में नहीं रह रहा था।
यह भी पढ़ें-मैदानी इलाकों बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात, अगले 7 दिन रहेगा बारिश का असर, अलर्ट जारी ')}