उत्तराखंड में अगले 1 से 2 दिन में भारी बारिश के हालात बन सकते हैं पूर्व की और से आ रहा मानसून जल्द ही उत्तराखंड और पडोसी राज्यों में तूफ़ान मचाने वाला है। इस लिहाज से मैदानी और पहाड़ी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। शनिवार रविवार को हल्की बारिस के बाद सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश रहेगी।
पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा इन दिनों में यदि आप पहाड़ी इलाकों में सफ़र करने का सोच रहे हैं या सफ़र कर रहे हैं तो सतर्क रहे। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भारी बारिश का कहर टूट सकता है हालाँकि ये कहना मुस्किल होता है कि कितनी बारिश होगी वो अगले एक दो दिन में बादलों के रुख पे निर्भर करता है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमांचल और पंजाब में भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर रखी है।
चेतावनी के तहत पुरे अगले पुरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इसका जादा असर देखने को मिलेगा उधमसिंहनगर, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में जादा बारिश होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बारिश कम होगी लेकिन हलकी बारिस से भूस्खलन की संभावनाये जादा हैं।
पढ़िये-शोध- दुनिया की सबसे पोष्टिक दूध देनी वाली गाय है उत्तराखंड की बद्री गाय, ह्रदय रोग के लिए लाभकारी ')}