सुपरस्टार सलमान खान ने आस्ट्रिया में अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
जमा देने वाली ठंड में सलमान ने ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके साथ अपने ट्विटर पर जफर ने सलमान के साथ अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा की। इस फोटो में दोनों को आस्ट्रिया की एक पहाड़ी पर देखा जा रहा है।
सलमान की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। ‘टाइगर जिंदा है’ में भी सलमान और केटरीना कैफ को साथ देखा जाएगा।
इस फिल्म के मार-धाड़ वाले दृश्यों का निर्देशन टॉम स्टुथर्स ने किया है, जिन्होंने ‘द डार्क नाइट’ और ‘इंसेप्शन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। सलमान की इस फिल्म का दर्शकों को बैसब्री से इंतजार है। ')}