कोरोना संकट में पहले लॉकडाउन और अब महंगाई की मार लोगों पर भारी पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त का सिलसिला जारी है, पिछले आठ दिनों से सरकार हर दिन 40 पैसे के एवरेज से भाव बढ़ा रही है। सोमवार को पेट्रोल के दाम में 68 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है। जबकि, डीजल का दाम 96 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है।
हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते देहरादून में आज पेट्रोल के दाम Rs-78.51/Ltr पहुंच गए हैं। वहीं डीजल के दाम 68.31/Ltr हो गया है। बता दें कि पिछले माह सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम 2 रूपये बढ़ाने का फैसला लिया था। उसके बाद भी इस महीने हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं। पिछले 8 दिनों में चार रूपये तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए और किसी को पता भी नहीं चला है। बता दें क़ि एक जून को पेट्रोल की कीमत 74 रूपये और डीजल की कीमत 64 रूपये के करीब थी।