टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आज स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 42 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि नामीबिया ने कल हुए मैच में श्रीलंका को मात दी थी। मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 160 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। स्कॉटलैंड ने 42 रनों से मुकाबला जीत लिया।
अभ्यास मैच में भारत जीता-
टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार शुरुआत की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। टीम इंडिया में लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शामी ने कंगारु बल्लेबाजों की जमकर खबर ली। मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 4 रन खर्च कर कुल तीन विकेट अपने नाम किए, उनके इस ओवर में एक खिलाड़ी रन आउट भी हुआ।
बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने ओपनर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। राहुल ने 33 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट कोहली ने 19 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। जीत के लिए 187 का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की और से कप्तान एरॉप फिंच ने 76 रन की पारी खेली। भारत की और से मोहम्मद शामी ने तीन, भुवनेश्वर कुमार के खाते में दो विकेट गए जबकि अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने एक एक विकेट निकाले।