नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज वेस्टइंडीज के वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेटेस्ट अपडेट आपको बता दें कि आज मैच भारतीय समयनुसार 11 बजे शुरू होगा पहले मैच शुरू होने का टाइम भारतीय समय के अनुसार आठ बजे निर्धारित था लेकिन अब आधिकारिक जानकारी यह है कि वेस्टइंडीज ने मैच के समय में बदलाव कर दिया है। आज का मैच अब 3 घंटे की देरी से शुरू होगा, टॉस भारतीय समयनुसार 10 बजकर 30 मिनट पर होगा और मैच शुरू 11 बजे होगा।
मैच देरी का कारण :
अक्सर देखा जाता है कि मैच के समय में बदलाव तब किया जाता है जब मौसम और बारिश की संभावना होती है वेस्टइंडीज में ऐसा कुछ भी नहीं है जानकारी के अनुसार, मैदान में बारिश होने जैसी कोई संभावना नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि सीडब्ल्यूआई के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण, त्रिनिदाद से सेंट किट्स में महत्वपूर्ण टीम सामान पहुंचने में काफी देरी हुई है। जिसकी वजह से खेल को दो घंटे देरी से शुरू करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि बेशक भारत ने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल की लेकिन वेस्टइंडीज इस फॉर्मेट में माहिर है। जिस पिच पर मैच होना है उस पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हावी रही है। वार्नर पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। 2 बार पहले बल्लेबाजी जबकि 6 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।