आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में आज भारतीय टीम ने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से हरा दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 14वां लीग मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाये, भारत के लिए राधा यादव ने चार और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए।
जीत के लिए 114 रनों का पीछा करते हुए भारत ने लक्ष्य को 15 वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बार फिर आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। वह 34 गेंदों में 47 रन बनाकर वह रनआउट हुई। इस पारी में शेफाली के बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला। इसके अलावा स्मृति माधाना 17 रन व कप्तान हरमनप्रीत कौर 15 रन बनाकर आउट हुई। दीप्ती और जेमिमा 15-15 रन बनाकर नाबाद रही। राधा यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।
बता दें कि भारत वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है। उसने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और अब श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है दूसरी तरफ श्रीलंका टीम तीन हार से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। भारत अपने ग्रुप में टॉप टीम रही।
')}