जिला पिथौरागढ़ ग्राम रायां (गोलगांव) बांसबगड, तहसील तेजम/ मुनस्यारी के रहने वाले शमशेर सिंह प्रतिभा के धनी हैं। वह इलेक्ट्रिक से जुड़े काम करने में रूचि रखते हैं। उन्होंने रिमोट चलने वाली कई उपकरण बनाएं हैं । गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने की वजह से शमशेर का इलाज नहीं मिल पाया।
आर्थिक तंगी की वजह से शमशेर केवल 8वीं तक ही शिक्षा हासिल कर पाए। उनके पिता का भी निधन हो गया है। गांव में वह मजदूरी करके अपना जीवन बिता रहे हैं। हालांकि उन्हें जब भी वक्त मिलता है, वो नए-नए प्रयोग करते हैं। अपने काम से जुड़े कई वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। अगर आप उन्हें देखेंगे तो जरूर शमशेर की प्रतिभा के बारे में जान जाएंगे। इन दिनों शमशेर रुद्रपुर ( दिनेशपुर) में हैं और ऑटोमोबाइल से जुड़ा काम सिखने का प्रयास कर रहे हैं।