अनुष्का शर्मा ही आनी वाले फिल्म परी का ट्रेलर रिलीज हुआ है, अनुष्का ने इस बार एक और भिन्न भूमिका को चुनकर और पूर्णता के साथ उन्हें वितरित करके उनकी योग्यता को साबित कर दिया है। इस बार वो हारर फिल्म में जोरदार अभिनय करती दिखाई देंगी।
अगर आप इस ट्रेलर पहली बार देखो, तो आप देखोगे पोस्टर और चिल्लाने वाले टीज़र आपके रीढ़ की हड्डी को कमजोर कर देंगे, ये ट्रेलर आपके दिल की धड़कन को तेज़ कर देगा। इस फिल्म में अनुष्का का किरदार दो तरफा लग रहा है एक तरफ सताया हुआ आत्मा हो सकता है तो दूसरी और वो खुद एक सिंपल लड़की हो सकती हैं लेकिन फ़िलहाल ऐसा कहना उचित नहीं होगा क्योंकि ये तो फिल्म के आने के बाद ही पता लगेगा।
एक डेढ़ मिनट के ट्रेलर ने इस थ्रिलर को शैतान की तरफ से इशारा किया है। 1:34 मिनट के इस वीडियो में अनुष्का आपको खौफनाक अंदाज में डराती नजर आएंगी। फिल्म के हीरो परमब्रता चटर्जी डर-सहमी अनुष्का का सराहा बने दिख रहे हैं। प्रोशित रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज होगी।
फिलहाल तो ट्रेलर देख लीजिये-
https://youtu.be/PQKu78NnyvU ')}