उत्तराखंड रोडवेज यानि उत्तराखंड परिवहन निगम पहले से ही घाटे में चल रहा है। लेकिन बड़े शहरों से जोड़ने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम एक लाइफ लाइन का काम कर रहा है। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी डिपो के अलग अलग रूट्स पर लगतार निगम द्वारा अनुबंधित होटलों की मनमानी का शिकार आम आदमी को होना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर फेसबुक पर संजय भट्ट की पोस्ट के मुताबित सभी प्रमाण दिए गए हैं ढाबे के बिल में टेक्स चोरी, GST का नहीं बिल में उल्लेख नहीं, मामला इस प्रकार है –
दिल्ली से देहरादून आते समय उत्तराखण्ड रोडवेज़ की बस में सफ़र करने पर रात को खतौली में बस रोकी जाती है और सरकारी बस का कंडेक्टर बोलता है बस आधा घंटे रुकेगी जिसको जो खाना हो खा ले, इसके बाद बस कही नहीं रुकेगी। इसी तर्ज़ पर 17/09/2017 की रात दिल्ली से देहरादून आते हुवे उत्तराखण्ड रोडवेज़ की बस नंबर 3245 UK07PA कंडक्टर राम बाबू (जैसा की टिकट पर दर्ज है), ड्राइवर अजय (सम्भावित) बस लगभग रात 10:30 बजे खतौली के “शेर-ए-पंजाब” ढाबा पर रोकी गयी।
उक्त ढाबे पर 2 आलू परांठा खाने के बाद, 2 आलू के परांठा का बिल रु0 190 दिया गया। जबकि आलू परांठा का बाजार मूल्य रु0 30/-प्रति है। यही नहीं बिल पर 1 थाली रु 190 लिखा था, जबकि बिल पर GST का भी कोई जिक्र नहीं था।
जब कंडेक्टर व ढाबा संचालक से शिकायत की गयी कि हमने थाली नहीं परांठा खाया है तो वो लोग बतमीजी करने लगे और उत्तराखण्ड रोडवेज़ का उक्त बस कंडक्टर भी ढाबा संचालक की भाषा बोलने लगा और उल्टा हमे ही समझने लगा।
बमुश्किल झक मार कर दूसरा बिल दिया गया जिसपर थाली की जगह 2 आलू परांठा 190 रु लिखा गया। इस बिल पर भी GST का कहीं भी जिक्र नहीं था। स्पष्ट है की उक्त ढाबा संचालक उत्तराखण्ड रोडवेज़ के यात्री और सरकार दोनों को ही लूट कर ग्राहक की जेब तथा सरकार को GST टेक्स का चुना लगा रहा हैं।
कंडेक्टर रामबाबू से बहुत देर झक मारने के बाद कंडक्टर ने शिकायत पुस्तिका दी जिसपर रात को ही चलती बस में शिकायत दर्ज कर दी गयी।
शिकायत में ढाबा संचालक एवं कंडक्टर रामबाबू/ड्राइवर के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही तथा शेर ए पंजाब ढाबे से उत्तराखण्ड रोडवेज़ का सम्बन्ध विच्छेद करने की मांग की गयी।
सोशल मीडिया पर युवक ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड और उत्तराखण्ड रोडवेज़ के महाप्रबंधक, परिवहन मंत्री को इस बारे में तुरंत कार्यवाही की मांग की है।
फेसबुक पर संजय भट्ट ने फ़ोटो ढाबा – शेर-ए-पंजाब, खतौली, फोटो कंडक्टर का रामबाबू, बस का फोटो, शिकायत 17/9/17, शिकायत पुस्तिका खाने का बिल, शेर-ए-पंजाब ढाबा, खतौली बस टिकट और बस नं- 3254 UK07PA की फोटो पोस्ट की हैं आपसे अनुरोध है
की इसे शेयर करें ताकि हामारे मंत्रियों तक इस लूट की शिकायत पहुँच सके ये आज का नहीं है वर्षो से चल रही लूट है जिसे अब खत्म करने का समय आ गया है।
– संजय भट्ट
9897914034 ')}