देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर उत्तराखंड और बड़ौदा के बीच रणजी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन खेल की समाप्ति पर उत्तराखंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं। आज उत्तराखंड के कप्तान जीवनजोत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कमल मात्र 05 रन और कुणाल चंदेला बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद वैभव भट्ट भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह उत्तराखंड ने 44 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए।
इसके बाद कप्तान जीवनजोत और दीपेश नैनवाल ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी निभाई। दीपेश 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैदान में उतरे विकेट कीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने जीवनजोत का अच्छा साथ निभाया और पांचवें विकेट के लिए एक बार फिर शतकीय साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच 136 रनों की भागेदारी हुई। दिन की समाप्ति से ठीक पहले अच्छी लय में दिख रहे शतकवीर कप्तान जीवनजोत ने अपना विकेट खोया। जीवनजोत ने अपनी पारी में 228 गेंदों का सामना करते हुए 139 रन बनाये वहीं आदित्य तारे 75 रन बनाकर नाबाद हैं उनके साथ हिमांशु बिष्ट भी नाबाद लौटे हैं।