उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र को 07 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड ने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के क़्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया। उत्तराखंड की टीम ने प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाते हुए अपने ग्रुप में टॉप किया। अब क़्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड का मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ होगा। यह मैच दो फरवरी को खेला जाएगा।
आज नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। खेल के शुरुआत में ही उत्तराखंड ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। पहला विकेट शून्य पर तो दूसरा विकेट पांच रनों के योग पर ही गिर गया। पूनम राउत खाता भी नहीं खोल सकी वहीं राघवी एक रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद 75 रनों के योग तक पहुंचते उत्तराखंड के पांच विकेट आउट हो गए। रीना जिंदल 25 रन और सारिका कोली ने 30 रनों की पारी खेलकर आउट हुई। इसके बाद कंचन परिहार (61 रन) और मानसी जोशी (47 रन) ने छठे विकेट के लिए 112 रनों की भागेदारी निभाई और टीम उत्तराखंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उत्तराखंड ने 49.3 ओवर में कुल 193 रन बनाये।
जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की अच्छी शुरुआत रही। पहला विकेट 31 रनों पर गिरा दूसरा 107 रनों के योग पर गिरा एक समय मैच में पूरी पकड़ महाराष्ट्र की लग रही थी और वह जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन टीम उत्तराखंड की कप्तान एकता बिष्ट की धार-धार गेंदबाजी के सामने महाराष्ट्र की टीम दबाव में आ गई। धीमी रन गति के चलते महाराष्ट्र की टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी। इस तरह उत्तराखंड ने सात रनों से मैच जीत लिया। उत्तराखंड की और से एकता बिष्ट ने चार विकेट, मानसी जोशी और पूजा राज ने एक-एक विकेट हासिल किया।