उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा की कप्तानी में रेलवे की टीम ने एक बार फिर सीनियर वीमेंस टी-20 ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है। बुधवार को हुए मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 56 गेंद में 84 रन की बदौलत चार विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। रेलवे की ऑफ स्पिनर स्वागतिका रथ ने 33 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कप्तान स्नेह राणा ने एक विकेट लिया।
इसके जवाब में रेलवे ने सलामी बल्लेबाज एस मेघना और डी हेमलता के अर्धशतकों की मदद से 11 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अंजलि सरवनी 26 और स्नेह राणा 06 रन बनाकर नाबाद रही। सलामी बल्लेबाज एस मेघना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 गेंद में नौ चौके जड़ित 52 रन की पारी खेली जबकि डी हेमलता ने 41 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 65 रन बनाये।
उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में भारतीय टीम में जलवे बिखेर रही हैं वहीं, अब वह अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित कर रही हैं बल्लेबाजी और ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाजी में माहिर स्नेह राणा ने सीनियर महिला रेलवे टीम की कमान संभालकर पहली ट्रॉफी भी अपने नाम कर दी है। बता दें कि स्नेहा देहरादून के सिनौला गांव की रहने वाली हैं। वो साधारण परिवार में पली-बढ़ी हैं। स्नेहा की माता गृहिणी हैं, जबकि पिता भगवान सिंह राणा अब इस दुनिया में नहीं है। उनके पिता का सपना था कि स्नेह राणा भारतीय टीम में खेले, अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए स्नेह राणा ने लगातार मेहनत की और इसी का नतीजा है कि आज वह टीम इंडिया का हिस्सा है साथ ही डोमेस्टिक मैचों में भी शानदार प्रदशर्न कर रही हैं।