साल 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की मूल निवासी मॉडल और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। उर्वशी ने फेसबुक के जरिए अपने फैन्स को जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, साथ ही इसका दुरुपयोग किया गया है।
उर्वशी के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा हुआ है, “मैं अत्यंत लोकप्रिय होना चाहती हूं और एक ..”
इस पोस्ट से उर्वशी बहुत आहत हुई हैं उनकी मां ने भी लोगों से कहा है कि इस बात में उर्वशी का साथ दें, वह ऐसा कभी भी नहीं लिख सकती है। उर्वशी के अकाउंट से उसके कई फालोवर्स जुड़े हैं। ऐसे में अब क्या किया जाए, इस पर विचार चल रहा है।
उर्वशी आजकल ‘हेट स्टोरी 4’ की शूटिंग को लेकर लन्दन में हैं इस ट्वीट के उनके अकाउंट से पोस्ट होने के बाद उन्होंने लिखा, “मेरा ट्विटर हैंडल हैक हो गया है और जल्द यह ठीक हो जाएगा। अगर आप कुछ भी संदिग्ध देखते हैं, तो जान लें कि यह मेरा लिखा नहीं है।”
My twitter has been seriously hacked & we are looking for perpetrators!
WHOA!!!! My twitter handle hacked & will be restored shortly. If u see anything ambiguous pl know its not me .
आपको बता दें कि उर्वशी की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ अगले साल दो मार्च को रिलीज हो रही है उनकी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। फिलहाल ट्वीटर अकाउंट हैक कहा से हुआ इसकी जांच की जा रही है। ')}