उत्तराखंड के अर्थ और संख्या निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के विकास दर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं सूबे के लोग अमीर होते जा रहे हैं। उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1,73,820 रुपये हो गई है जबकि बीते साल उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय 1,57,643 रुपये थी।
विकास दर में मामूली बढ़ोतरी-
एक तरफ उत्तराखंड में जहां प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, वहीं राज्य की विकास दर में मामूली सुधार का अनुमान लगाया गया है। राज्य के विकास दर में बीते तीन सालों से गिरावट दर्ज की जा रही है। अंदाजा है कि प्रचलित भाव पर वर्ष 2017-18 के दौरान प्रदेश की विकास दर 6.79 प्रतिशत रहेगी। छह माह पूर्व फरवरी से अब तक इसमें बेहद मामूली सुधार (0.09 प्रतिशत) आंका गया है।
प्रति व्यक्ति आय के मामले में ये हैं दुनिया के सबसे अमीर 5 देश
देश की औसत रफ़्तार से कहीं आगे उत्तराखंड-
विकास दर और प्रतिव्यक्ति आय के मामले में उत्तराखंड राष्ट्रीय औसत से आगे हैं। प्राथमिक, द्वितीय व तृतीय क्षेत्र में जहां सुधार के संकेत दिखाई दिए हैं, उनमें विद्युत, गैस जलापूर्ति, निर्माण, परिवहन, भंडारण, संचार प्रसारण, रेलवे, सड़क परिवहन, व्यापार और होटल इंडस्ट्री का आर्थिकी में योगदान बढ़ा है।
प्रदेश में इस बार आया सबसे जादा पैंसा-
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र के योगदान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। इसकी एक वजह चारधाम ऑलवेदर रोड व ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना को माना जा रहा है। दोनों परियोजनाओं में हजारों करोड़ रुपये का निवेश होना है। इसकी वजह से इसके ऋणात्मक परिणाम से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
नीति आयोग रिपोर्ट सामजिक प्रगति में देश का चौथा राज्य बना ! बड़े बड़े राज्यों को किया पीछे !
कृषि क्षेत्र में पिछड़े-
कृषि उद्योग में जहां विकास दर नीचे गिरी हैं वहीं फसलों के क्षेत्र में भी गिरावट नकारात्मक स्तर पर जा पहुंची है। वर्ष 2016-17 में जो दर 6.20 प्रतिशत थी, वह घटकर 0.36 प्रतिशत रह गई है। राज्य को कृषि क्षेत्र में जबरदस्त नुक्सान के चलते विकास दर पर असर पढ़ा है, जिसे हद तक राज्य में हो रहे बड़े निवेश ने कवर किया है।
11.54 फीसदी बड़ी प्रदेश की अर्थव्यवस्था-
वर्ष 2017-18 तक उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का आकार (राज्य सकल घरेलू उत्पाद) 2,14,022 करोड़ रुपये के होने का अनुमान लगाया गया है। यह अनंतिम अनुमान प्रचलित भावों पर है। आंकड़े गत वर्ष की तुलना में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 11.54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शा रहे हैं। ')}