लार्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लंदन में काफी देर तक रुक-रुक कर बारिश हुई, जिसके कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। शिखर धवन और उमेश यादव की जगह चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
दुसरे दिन भी बारिश ने खेल बार बार बाधित किया, पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम का प्रदशर्न निराशाजनक रहा, इंडिया की पूरी टीम 35.2 ओवर के खेल में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई।
भारतीय पारी में सबसे जादा रन अश्विन के बल्ले से निकले हैं, उन्होंने 29 रन बनाए। इसके अलावा मुरली विजय 0, लोकेश राहुल 8, पुजारा 1, विराट कोहली 23, अजिंक्य रहाणे 18, हार्दिक पांड्या 11, दिनेश कार्तिक 1, कुलदीप यादव 0, मोहम्मद सम्मी 10 और इशांत शर्मा 0 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लेंड की और से जेम्स एडरसन ने 5 विकेट लिए, क्रिच्स वाक्स को दो सफलताएं हाथ लगी, बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। उन्हें डेविड मलान के स्थान पर लिया गया है। अदालती कार्रवाई के कारण टीम से बाहर होने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को टीम में रखा गया है।
')}