महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम ने बिहार को 214 रनों से हराकर जीत से आगाज किया। गोवाहाटी के जजेस स्टेडियम ग्राउंड में बुधवार को उत्तराखंड और बिहार के बीच मैच खेला गया। जिसमें उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तराखंड ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 282 रन बनाये। नीलम ने नाबाद 140 रन बनाये नीलम ने अपनी इस पारी में 145 गेंदों का सामना करते हुए 23 शानदार चौके लगाए। इसके अलावा सारिका ने 41, नंदनी ने 34, मानसी ने 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
जीत के लिए 283 रनो का पीछा करने उतरी बिहार 27.5 ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गई। उत्तराखंड की तरफ से राघवी बिष्ट ने 7 ओवर में 16 रन देकर 04 विकेट लिए, एकता बिष्ट ने 03 विकेट, दिव्या बोरा ने 02 विकेट, पूजा राज ने 01 विकेट लिया। बता दें कि उत्तराखंड की टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप डी से खेल रही है इस ग्रुप में हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, विदर्भ और हैदराबाद की टीमें शामिल हैं।