पहाड़ की बेटी और गांव में पली और पढ़ी चक्का फेंक खिलाड़ी वंदना एक बार फिर हरियाणा के पंचकुला में होने वाले नेशनल स्कूल खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
वंदना पौड़ी जिले विकासखंड खिर्सू की ग्राम पंचायत जलेथा की रहनी वाली हैं वो जीआईसी सुमाड़ी की कक्षा 12वीं की छात्रा हैं।
वंदना ने अपने दम पर ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है इससे पहले भी वो जनवरी 2016 में केरल के कोच्चिकोड में हुए नेशनल स्कूल खेलों में भी उत्तराखंड के लिए चक्काफेंक में भाग लिया था।
वंदना गांव के खेतों में पत्थर फैंक प्रक्टिस कर वंदना चक्का फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है। उनका आत्मविश्वास गजब का है और उनके सपने भी बड़े हैं। यदि तकनीकी सुवधाएँ मिले तो ये बेटी विश्व में भारत के लिए नाम कमा सकती हैं। आपको बता दें कि इस साल बीते तीन अक्टूबर को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून में हुए प्रदेश स्तरीय स्कूली खेलों में वह पुन: प्रदेश की टीम में चुनी गई।
वंदना के राष्ट्रीय टीम में खेलने की खबर को लेकर गांव में खुसी की लहर पड़ी है। वहीं गांव के एक समारोह में ग्राम प्रधान द्वारा वंदना को सम्मानित भी किया गया है वंदना की उपलब्दी से पुरे गांव गौरव महसूस कर रहा है। फिलहाल वंदना को उनके आगे की प्रतियोगिता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। ')}