उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन ऐसे मामले आपने बहुत सुने होंगे, कुछ लोग तो इन मामलों में चौकने हो चुके हैं लेकिन कुछ को अभी समझने की जरूरत है। ये मामला ऐसा है कि हर किसी के होश उड़ जाएँ।
रूडकी कुआंखेड़ा गांव में रहने वाले अजय की शादी 23 नवम्बर को देहरादून निवासी काया के साथ हुई थी, लेकिन दुसरे दिन ही उसने पेट दर्द का बहाना बना दिया जिसके बाद उसने चिकन खाने की फरमाइश भी कर डाली, नयी दुल्हन की फरमाइश थोड़ी अजीब लगी। लेकिन दुल्हन नाराज ना हो जाए अजय उसे पुरकाजी में एक होटल ले गया वहीँ से दुल्हन गायब हो गयी और साथ में लाखों के जेवर भी ले गयी।
दरअसल अजय की शादी देहरादून की सुमन नाम की ओरत ने कराई थी उसने वाकायदा अजय के परिवार से इसके लिए मोती रकम भी ली थी। पीड़ित परिवार में दुल्हन के भागने से गहरा सन्नाटा पसरा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में दुल्हन को ढूँढने की गुहार लगाईं है क्योंकि दुल्हन का कोई पता नहीं है, पुलिस भी जांच में जुट गयी है।
दरअसल इस सीजन में देहरादून में ऐसे किस्से बहुत सुनने में आते हैं, कुछ लोग इस तरह के धंधे में लोगों को अंधा बनाकर लूट को अंजाम देते हैं। हमारी आप सबसे यही दरख्वास है कि आप भी अपने रिश्ते को अच्छी तरह टटोल दें, क्योंकि धड्ले से बढ़ रही ऐसी वारदातें कहीं ना कही देहरादून और उसके आसपास के इलाके का माहोल खराब कर रही हैं। फिर भी पुलिस जब तक जांच नहीं कर देती कुछ भी कहना उचित नहीं है। वैसे ऐसी घटनाओं से हर किसी को सचेत रहने की जरूरत है। ')}