भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दुसरा मैच भारत ने पारी और 239 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही कोहली के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है,वहीं अश्विन ने भी नया रिकॉर्ड कायम किया है उन्होंने लहिरु गमगे को बोल्ड कर 300 टेस्ट विकेट पूरे किए। वो सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, अश्विन से पहले ये रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम था। आपको बता दें कि श्रीलंका भारत की जमीन पर अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है।
आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने शानदार बोलिंग की बदोलत श्रीलंका की दूसरी पारी महज 166 रन पर सिमट गयी अश्विन ने 4, जडेजा और इशांत शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।
भारत ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 610 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे भारत ने पहली पारी के आधार पर 405 रनों की बढ़त ले ली थी।
भारत की और से खास बात यह रही कि पारी में कुल 3 शतक और एक दोहरा शतक लगा। मुरली विजय (128), चेतेश्वर पुजारा (143), कप्तान विराट कोहली (213) और रोहित शर्मा (102*) की धमाकेदार पारियां हमेश याद रहेंगी। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़ बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के फिरोशाह कोटला में 2 दिसंबर से खेला जाएगा। ')}