विजय हजारे ट्रॉफी में आज उत्तराखंड ने सिक्किम को 253 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में उत्तराखंड को बड़ी जीत की दरकार थी जो की मिल गई है। उत्तराखंड ने आज देहरादून के कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सिक्किम के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा। और फिर सिक्किम को सस्ते में निपटा दिया। उत्तराखंड की ओर से चार हाफ सेंचुरियां लगी, उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में करणवीर 54, उन्मुक्त 54, तन्मय 53 व अवनीश सुधा के 69 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 305 रन बनाये।
जीत के लिये 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम की पूरी टीम मात्र 52 रनों पर ही ढेर हो गई। सिक्किम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके आशीष थापा ने सबसे अधिक 16 रन का योगदान दिया। उत्तराखंड की और से सन्नी ने पांच विकेट चटकाए, प्रदीप चमोली और मंयक मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि एक विकेट कप्तान उन्मुक्त चंद ने झटका। टीम का रन रेट कम था जिसकी वजह से उसे बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता था। उलटफेर होने की स्थिति में अंकों में बराबरी आ सकती है। ऐसे में रन रेट के आधार पर ही नॉकऑउट टीम का फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है, हालाँकि इसके लिए भी उत्तराखंड की निगाहें पंडीचेरी पर होंगी।
उत्तराखंड के लिए क़्वार्टर फाइनल की राह अभी भी आसान नहीं है। उत्तराखंड अंक तालिका में 26 अंकों के साथ सबसे ऊपर है। उसका अंतिम लीग मुकाबला चंडीगढ़ के साथ होना है। नॉकऑउट के लिए 24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज पांडिचेरी की संभावनाएं अधिक हैं क्योंकि उन्हें अभी दो मुकाबले ओर खेलने हैं। अगर पांडिचेरी बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाता है तो उसके कुल अंक 32 हो जायेंगे।
अंतिम लीग मैच जीतने के बाद भी उत्तराखंड के 30 अंक ही हो पाएंगे। पांडिचेरी का एक मैच रद्द हो जाता है तो ऐसे में रन रेट से फैसला किया जायेगा। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने 5 मुकाबले खेले हैं, सभी जीते हैं, बारिश की वजह से तीन मैच रद्द हुए, जिस कारण उत्तराखंड को अपने अंक बांटने पड़े।
')}