भारत ने द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत ली है। इसके साथ ही भारत ने एक इतिहास रचा है। 26 साल में पहली बार भारत ने द. अफ्रीका में 6 मैचों की सीरिज पर 5-1 से कब्जा किया है। सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने द.अफ्रीका को 2 विकेट से हरा लिया है। विराट कोहली ने एक बार फिर विराट शतक लगाया इस सीरीज में इनका यह तीसरा शतक था, कुल मिलाकर वो इस टूर्नामेंट में 500 से जादा रन बना चुके हैं।
अपनी करियर का 35वां शतक लगा चुके विराट ने एक बार फिर अपने शानदार इनिंग से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है, इससे पहले 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की।
चौथे ओवर में एन-गिडी ने शानदार बाउंसर मारी जिस पर रोहित शर्मा विकेट कीपर को कैच थमा बैठे और 15 रन पर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन 18 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने 19 चौके और 2 छक्के लगाकर 129 रन और अजिंक्य रहाणे 34 रन बनाकर कर नाबाद रहे।
इससे पहले विराट कोहली ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर एक बार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। पूरे मैच में लगातार विकेट खोने के चलते अफ्रीकी टीम सिर्फ 204 रन पर सिमट गई। भारत की और से शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। वहीं भारत की ताकत बन चुकी चहल-कुल्दीप की स्पिन जोड़ी ने फिर एक बार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को हैरान किया। युजवेंद्र चहल ने 2 विकेच लिए जब्कि कुल्दीप यादव को 1 विकेट हासिल किया। वहीं बुमराह को 2 और पांड्या को 1 विकेट मिला।
देखिये स्कोर कार्ड-
')}