मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में भारी बारिश तथा चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। साथ ही कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। बता दें कि देर रात को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, हल्द्वानी व बागेश्वर में देर रात बारिश हुई। रुद्रपुर में झमाझम बारिश हो रही है।
सोमवार को दक्षिण-पूर्वी मानसून की गति शिथिल पड़ गई थी लेकिन मौसम विभाग ने मंगलवार को मानसून के फिर से सक्रिय होने संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी अच्छी अच्छी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली में भारी बारिश की सम्भावना है।
हमारे व्हाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करें।