दोस्तों देश पूरी गर्मी से तड़फ रहा है ओर यहां (उत्तराखंड) की वादियों मे बर्फ ही बर्फ देखने को मिलेगी उत्तराखंड के चोपता मे आजकल मस्त शर्दी वाला मौसम चल रहा है। इस इलाकों मे
मशहूर हैं उनमें बेदनी बुग्याल, पवालीकांठा, औली, गुरसों, बंशीनारायण, चमोली और बागेश्वर के सीमा से लगा बगजी बुग्याल भी आजकल ठंडी अंगडाई भर रहा है
उत्तरकाशी के हर्सिल मे भी इन दिनो घुमने का आनन्द लिया जा सकता है । इसके अलावा मसूरी, नैनीताल, धनौल्टी जैसी जगहों पर इस समय मे स्वतः ही भीड़ लगी रहती है।
अल्मोड़ा में नन्दा देवी के अलावा त्रिपुर सुन्दरी मन्दिर, रघुनाथ मन्दिर, महावीर मन्दिर, मुरली मनोहर मन्दिर, भैरवनाथ मन्दिर, बद्रीनाथ मन्दिर, रत्नेश्वर मन्दिर स्थल पर घण्टों बैठकर प्रकृति का आनन्द ओर ठंड मौसम का मजा लेते यहां आकर शहर जाने का मन नही करता है विश्व में वेदान्त का शंखनाद करने वाले स्वामी विवेकानन्द अल्मोड़ा में आकर बहुत ही प्रसन्न हुए थे उन्हें इस स्थान में बहुत ही शान्ति मिली थी।
कोसी और गोमती नदियों के बीच बसा कौसानी भारत का स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है। यहां आजकल बहुत ही खुशनुमा मौसम है यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे, खेल और धार्मिक स्थल पर्यटकों को अपनी ओर खीचते हुए लाते हैं हिन्दी के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्म कौसानी में ही हुवा था.
रानीखेत एक बहुत खुब सुरत हिल स्टेशन है यह हरियाली का अद्भुत सयोंग है। आजकल के मौसम मे रानीखेत जाना स्वर्ग जाने के बराबर है यहां का तापमान 05 से 20 डिग्री के मध्य रहता है । यहां की हरियाली साम के समय मे मन को हर लेती है।
')}