वूमेंस क्रिकेट अंडर-19 वन-डे टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने त्रिपुरा को 97 रनों से हरा दिया। यह उत्तराखंड की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी जीत है। मंगलवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में उत्तराखंड व त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। शगुन चौधरी ने 90, नंदिनी कश्यप 29 व ज्योति गिरी ने 24 रनों का योगदान दिया। त्रिपुरा के लिए गंगती त्रिपुरा ने तीन वअंतरा दास ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाये। इस तरह उत्तराखंड ने 97 रनों से मुकाबला जीत लिया। अम्बेशा दास ने 31 व पूजा पॉल ने 24 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड के लिए निशा मिश्रा ने चार विकेट चटकाए जबकि नीलम और राघवी ने दो-दो विकेट झटके।
देखिये पूरा स्कोरकार्ड-

