वीमेंस अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी के लीग मुकाबले में उत्तराखंड ने गोवा को 162 रनों से हरा दिया। शुक्रवार को चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। उत्तराखंड की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए ज्योति गिरी और राघवी के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई।
इस स्कोर पर राघवी 46 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ज्योति गिरी और कंचन परिहार ने बीच 71 रनों की फिर एक बड़ी भागेदारी हुई और 158 के स्कोर पर ज्योति गिरी (75 रन) बनाकर पवेलियन लौटी।
इस तरह निर्धारित 50 ओवर में उत्तराखंड ने 5 विकेट खोकर 229 रन बनाये। कंचन परिहार 62 रन बनाकर नाबाद रही, इसके अलावा कप्तान राधा चंद ने भी 20 रनों का योगदान दिया। इसके बाद जीत के लिए 230 रनों का पीछा करते हुए गोवा की टीम 33 ओवर में 67 रनों पर ही आल आउट हो गई।
गोवा के आठ खिलाडी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। उत्तराखंड की और से राघवी और निशा मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए जबकि अमीषा और सफीना को एक-एक सफलता हाथ लगी। इस तरह उत्तराखंड ने 162 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर दिया। अंक तालिका में इलीट ग्रुप सी में उत्तराखंड की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है। छत्तीसगढ़ 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर जबकि राजस्थान इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
देखिए पूरा स्कोरकार्ड-
')}