चिर प्रतिद्वंद्वि भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में भिड़ने को तैयार है। मौका होगा दक्षिण में जारी अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल। सुपर लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ ही यह तय हो गया कि किन चार टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा।
सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा (64) की अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा। यह दिलचस्प मुकाबला 4 फरवरी को खेला जायेगा, जबकि फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाना है।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम 13 विश्व कप में नौवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि भारत की टीम भी 9वीं बार सेमीफाइनल में है, पाकिस्तान की टीम ने दो बार वर्ड कप जीता है जबकि भारतीय अंडर 19 टीम ने चार बार विश्व कप खिताब जीत चुकी है।
')}