उत्तराखंड के श्यामखेत (भवाली), नैनीताल स्थित नानतिन महाराज की तपस्थली में रह रहे बाबा केशर नाथ गिरी की हत्या कर दी गई वहीं बाबा के भक्त तीरथ सिंह थापा घायल हो गए, बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने बाबा की हत्या कर दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से दोनों को सीएचसी भवाली भेज दिया। जहां बाबा की रास्ते में ही मौत हो गई वही, बाबा के भक्त तीरथ सिंह थापा के सर में आठ टांके लगे हैं। ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए रात भर सड़क किनारे पुलिस के साथ काबिंग करी। लोगो ने कहा कि अगर जल्द आरोपियो को पकड़ा नही गया तो वह उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
कैंची धाम के पास नानतिन महाराज की तपस्थली में बाबा केशर नाथ गिरी की हत्या

Leave a Comment
Leave a Comment