याेगी अादित्यनाथ –
मुख्यमंत्री याेगी अादित्यनाथ याेगी बनने से पहले अजय बिष्ट थे। उनका मूल निवास उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में है.
डिम्पल रावत यादव –
डिम्पल मूलतः उत्तराखंड के एक राजपूत परिवार से हैं डिंपल रावत की फैमिली पौड़ी गढ़वाल के किलबउखाल गांव से हैं। यह गांव योगी आदित्यनाथ के पंचूर गांव से 56 किमी की दूरी पर है। डिम्पल ने लखनऊ यूनिवेर्सिटी से B Comm की पढ़ाई की है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान उनकी मुलाक़ात अखिलेश यादव से हुई डिम्पल और अखिलेश के दो पुत्रियाँ और एक पुत्र है डिम्पल को किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है डिम्पल कनौज सीट से सांसद हैं
Contents
याेगी अादित्यनाथ –मुख्यमंत्री याेगी अादित्यनाथ याेगी बनने से पहले अजय बिष्ट थे। उनका मूल निवास उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में है.डिम्पल रावत यादव –डिम्पल मूलतः उत्तराखंड के एक राजपूत परिवार से हैं डिंपल रावत की फैमिली पौड़ी गढ़वाल के किलबउखाल गांव से हैं। यह गांव योगी आदित्यनाथ के पंचूर गांव से 56 किमी की दूरी पर है। डिम्पल ने लखनऊ यूनिवेर्सिटी से B Comm की पढ़ाई की है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान उनकी मुलाक़ात अखिलेश यादव से हुई डिम्पल और अखिलेश के दो पुत्रियाँ और एक पुत्र है डिम्पल को किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है डिम्पल कनौज सीट से सांसद हैंअपर्णा बिष्ट यादव –मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा गढ़वाल के उत्तरकाशी की मूलनिवासी हैं। अपर्णा पहली बार विधान सभा चुनाव 2017 लड़ रही थी अपर्णा लखनऊ कैंट से उम्मीदवार थी लेकिन उन्हें रीता बहुगुणा जोशी ने 33796 वोट से हराया था। इस साल दोनो बहिनों डिम्पल ओर अपर्णा ने साथ मिलकर खूब चुनाव प्रचार किया था। अपर्णा अपनी पार्टी को खुद यह नसीयत दे चुकी हैं कि वह मोदी सरकार से कुछ सींखे।क्या है रिस्ता –हांलाकि तीनो उत्तराखंड से हैं ओर बिल्कुल नजदीक गांव के है । लेकिन इन तीनों का आपस मे कोई सम्बन्ध नहीं है लोगों ने इस घटना को तीनों का उत्तराखंड से जोड़कर यह रिस्ता बनाया गया है। कोइ कहता है अपर्णा की बुआ आदित्य की मां है तो कोई कहता है कि डिम्पल उनके मामा की लड़की हैं । जब्कि सचाई यह है कि योगी आदित्यनाथ से मुलायम सिहं यादव की दोनो बहुओं का कोई ऐसा रिस्ता नहीं हैं हां जरूर तीनो ने उत्तराखंड छोड़ उत्तरप्रदेश की सेवा का काम सम्भार रखा है। हम कह सकते हैं कि यह एक अपवाह है जिससे पब्लिक को बहुत सारे तरीकों से ये बताने की कोशिश की जा रही है कि अखिलेश यादव ओर आदित्यनाथ आपस मे कोई जीजा-श्याला का रिश्ता है। जहां योगी के भाई ने इसे एक मजाक कहा वहीं अपर्णा ने इस खबर को अपवाह बताया है उन्होने कहा कि उनका योगी से ऐसा कोई भी रिस्ता नही है।
अपर्णा बिष्ट यादव –
मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा गढ़वाल के उत्तरकाशी की मूलनिवासी हैं। अपर्णा पहली बार विधान सभा चुनाव 2017 लड़ रही थी अपर्णा लखनऊ कैंट से उम्मीदवार थी लेकिन उन्हें रीता बहुगुणा जोशी ने 33796 वोट से हराया था। इस साल दोनो बहिनों डिम्पल ओर अपर्णा ने साथ मिलकर खूब चुनाव प्रचार किया था। अपर्णा अपनी पार्टी को खुद यह नसीयत दे चुकी हैं कि वह मोदी सरकार से कुछ सींखे।
क्या है रिस्ता –
हांलाकि तीनो उत्तराखंड से हैं ओर बिल्कुल नजदीक गांव के है । लेकिन इन तीनों का आपस मे कोई सम्बन्ध नहीं है लोगों ने इस घटना को तीनों का उत्तराखंड से जोड़कर यह रिस्ता बनाया गया है। कोइ कहता है अपर्णा की बुआ आदित्य की मां है तो कोई कहता है कि डिम्पल उनके मामा की लड़की हैं । जब्कि सचाई यह है कि योगी आदित्यनाथ से मुलायम सिहं यादव की दोनो बहुओं का कोई ऐसा रिस्ता नहीं हैं हां जरूर तीनो ने उत्तराखंड छोड़ उत्तरप्रदेश की सेवा का काम सम्भार रखा है। हम कह सकते हैं कि यह एक अपवाह है जिससे पब्लिक को बहुत सारे तरीकों से ये बताने की कोशिश की जा रही है कि अखिलेश यादव ओर आदित्यनाथ आपस मे कोई जीजा-श्याला का रिश्ता है। जहां योगी के भाई ने इसे एक मजाक कहा वहीं अपर्णा ने इस खबर को अपवाह बताया है उन्होने कहा कि उनका योगी से ऐसा कोई भी रिस्ता नही है।
')}