जहीर और सागरिका ने सोमवार को सोशल मीडिया पर यह घोषणा कर दी कि उन्होंने सगाई कर ली है और अब वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं दोनों ने सोमवार को इस बात पर पहली बार खुलासा किया .
जहीर ने सागरिका के साथ फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कभी भी अपनी पत्नी की पसंद पर हंसना नहीं चाहिए, क्योंकि आप भी उनमें से एक हो। जीवन भर के लिए पार्टनर।’ सागरिका ने भी दोनों की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, पार्टनर्स फॉर लाइफ।
ये दोनों दिसंबर में युवराजसिंह की शादी समेत कई सार्वजनिक समारोहों में साथ में नजर आए, लेकिन अपने रिलेशन के बारे में कुछ भी कहने से बचते थे। ज़हीर इन समय दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में आईपीएल खेल रहे है जबकि सागरिका हाल ही में फिल्म इरादा में नजर आई थीं । ')}