शनिवार को देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में उत्तराखंड के बल्लेबाज नागालैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे। दिनभर गेंदबाज बस विकेट के लिए तरसते रहे।
उत्तराखंड और नागालैंड के बीच चल रहे रणजी मुकाबले के दूसरे दिन उत्तराखंड के उपकप्तान विनीत सक्सेना और वैभव पंवार ने शतक ठोके और उत्तराखंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दूसरे दिन स्टंप के समय तक विनीत सक्सेना 329 गेंदों में 150 व सौरभ रावत 86 गेंदों पर 41 रन बनाकर क्रीज पर थे। जबकि वैभव पंवार 101 रन बनाकर आउट हुए।
उत्तराखंड ने दूसरे दिन 73 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया और वैभव भट्ट 22 तीसरे विकेट के रूप में जल्दी पवेलियन लौट गए। तब उत्तराखंड का स्कोर 114 रन था लेकिन इसके बाद विनीत सक्सेना और वैभव पंवार ने टीम की कमान संभाली। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरे किए। चौथे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 174 रनों की साझेदारी निभाई।
टीम के 288 रनों के योग पर वैभव भट्ट 101 बनाकर पवेलियन लौटे। यह उत्तराखंड टीम का चौथा झटका था, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सौरभ रावत और विनीत सक्सेना ने पारी को आगे बढ़ाया। और उत्तराखंड का विकेट नहीं गिरने दिया, स्टंप के समय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 371 रन था और अभी तक उत्तराखंड के पास कुल 164 रन की बढ़त है।
बता दें कि नागालैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाए थे, उत्तराखंड इस मैच में जीत की और मजबूत कदम बढ़ा रही है अगर उत्तराखंड इस मैच को जीत जाती है तो यह उसकी रणजी में लगातार छठी जीत होगी।
')}