अल्मोड़ा के सल्ट इलाके में खचाखच भरी बोलेरो खाई में जा गिरी । जिसमे सवार 19 लोगों मे से 8 की मौत हो गई अन्य सभी गम्भीर रूप से घायल हैं । लोगो के मुताबित भौनखाल गांव के करीब क्षमता से अधिक सवारी ले जा रही बोलोरो नियन्त्रण से बाहर हो गई ओर खाई में जा गिरी। घायलों को पुलिस ओर प्रशासन की मदद से होस्पिटल पहुंचाया गया। ')}