केदारनाथ बदरीनाथ की यात्रा शुरू होने से पूर्व यहाँ की हिंवाली कांठी बर्फ से चमकने लगी हैं मानो ये हिमालय यहाँ आने वाले श्रधालुओं का स्वागत करने को तैयार हों शनिवार और रविवार को केदारनाथ धाम में खूब बर्फ बारी हुई अभी भी मौसम 1-2 दिन ऐसा ही रहने की सम्भावना है शनिवार को तेज़ बारिस के साथ ओलावृष्टि हुई और बाद में बर्फ़बारी हुई जिससे इलाके के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी छानी कैंप से रामबाड़ा तक भी हल्की बर्फबारी हुई जिस से 3 मई से शुरू हो रही यात्रा की तैयारियां और केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कार्य प्रभावित हो रहे हैं
वहीँ बदरीनाथ धाम और गंगोत्री-यमनोत्री में खूब बारिस और आंधी चली जिसके बाद आज यमनोत्री और गंगोत्री का मौसम बेहद सुहावना हो चला है फिलहाल केदारनाथ में अगर बर्फ़बारी नहीं थमती है तो 3 मई को शुरू होनी वाली यात्रा प्रभावित हो सकती है हालांकि प्रशासन मुस्तेदी से पुर्निर्माण और मार्ग सुधार का कार्य कर रही है .
')}