यमनोत्री धाम से केदार नाथ जा रहा टैंपो ट्रेवलर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एलकेसी मोटर मार्ग पर चंगोरा बंद के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। यात्री केदारनाथ जा रहे थे यात्री मुंबई से चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आये थे
इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं। 6 सामान्य रुप से घायल हैं। घटना के बाद मौके पर प्रशासन की मदद नहीं मिल सकी जिला और पुलिस प्रशासन की टीम हादसे के बाद काफी देर बाद मौके पर पहुंचे इस से पहले ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर शवों को सड़क तक पहुँचाया घायलों को बेलेस्वर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
चार धाम यात्रा मार्ग पर हुए इस हादसा ने सरकार की पोल खोल दी आपको बता दें कि जिस जगह पर ये दुर्घटना हुई वहां पर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 की सुविधा भी नहीं मिली ऐसे में पर्यटन को बढावा देने की बात करनी वाली सरकार बिना सुविधा और सुरक्षा संसाधनों के कैसे इस राह पर आगे बढ़ेगी सोचने पर मजबूर कर रही है ')}