बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में तड़के सवा चार बजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो गई।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी साढ़े आठ बजे आर्मी विमान से बदरीनाथ पहुंचे। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल डा. केके पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पुष्प गुच्छ भेंटकर महामहिम का स्वागत किया।
कपाटोद्घाटन के लिए बदरीनाथ मंदिर को विदेशी फूलों से खास तरह से सजाया गया है। कपाट खुलने के मौके पर भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश से लगभग 12 हजार यात्री बदरीनाथ पहुंचे हैं। जिनमें से 10 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। बदरीनाथ धाम के मुख्य सिंह द्वार के दोनों ओर तड़के तीन बजे से ही संस्कृत छात्रों की वेद ऋचाएं गूंज रही थी
सिंहद्वार पर बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से राष्ट्रपति को कलेऊ दिया गया। रिंगाल से बनी टोकरी में सजा है ये कलेऊ राष्टपति जी दिल्ली जाकर खोलेंगे बदरीनाथ की वॉल हेडिंग राष्ट्रपति को भेंट की गई जिसके बाद वो राष्टपति भवन में ठहरे जहाँ इस से पूर्व राष्टपति राजेंद्र प्रसाद और श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी यहाँ रुक चुकीं हैं. ')}