उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि आज विदेशों में भी उत्तराखंड की संस्कृति के चर्चे हैं वहां पर न सिर्फ उत्तराखंडी बल्कि विदेशी लोग भी उत्तराखंड कलाकार द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम का आनंद लेते हैं, उत्तराखंड में बेबी कलाकारों की कमी नहीं जहाँ 6 साल की बेटी जागर गायिका बन जाती है और 3 साल की बेटी का डांस करोडो लोग देखतें हैं
उन्ही बाल कलाकारों में उत्तराखंड के भविष्य की उभरती कलाकार एवम डांसर बेबी तुलिका रावत अपने गढ़वाली डांस के लिए बहुत फेमस हो गयी हैं उनकी एक मजेदार डांस विडियो आपको दिखा रहे हैं जो उन्होंने 2015 दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में किया था और खासकर उन्होंने ये डांस अपनी माँ नीलम रावत जी से सीखा है उनका सपना है कि उनकी बेटी आगे चलकर उत्तराखंड का नाम रोशन करे
इस डांस विडियो में नीलम रावत जी ने भी तुलिका के साथ डांस किया आप भी देखिये तुलिका का ये सुन्दर डांस और शेयर करके इस छोटी सी कलाकार का हौसला जरूर बढाएं
https://youtu.be/DATyJjk0d98 ')}