केदारनाथ में इस साल श्रधालुओं का ताँता लगा हुआ है लम्बी लम्बी कतारों श्रद्धालु बारिस में भी खड़े होने को मजबूर रहते हैं क्योंकि उन्हें अपने लाइन से हट जाने का डर रहता है इसको ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने श्रधालुओं के लिए 3000 छाते और इलेक्ट्रॉनिक कम्बल का बंदोबस्त करने के आदेश दिए हैं
लाइन में खड़े श्रधालुओं को ठण्ड और बारिस से तबियत खराब हो रही है कई श्रधालुओं को ठण्ड की वजह से बुरी तरह कांपते देखा जाता है कई श्रधालुओं को यहाँ के मौसम की जानकारी नहीं होने की वजह से छाते और पर्याप्त कपडे साथ नहीं लाते जिस वजह उन्हें बहुत जादा परेसानी होती है और बीमार भी हो जाते हैं जिस से राहत पाने के लिए अब सरकार का ये फैसला रंग ला सकता है ये छाते और कम्बल जरुरत मंद लोगो को ही मुहिया कराये जायेंगे. ')}