उत्तराखंड में EVM मशीनों में गड़बड़ी के केश में हुई सुनवाही से पहले ही खबर अपवाह बना दी गयी खबर में 6 विधानसभा सीटों के EVM मशीने सीज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन खबर की पड़ताल करने के बाद ये सब खबरें अपवाह निकली कोर्ट ने इस फैसले को अभी सुरक्षित रखते हुए सीटों की ईवीएम पर 48 घंटे के भीतर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अतिरिक्त मोहर लगाने के निर्देश दिए। मसूरी, प्रताप नगर, राजपुर, रायपुर, वीएचएईएल रानीपुर व हरिद्वार ग्राणीण विधान सभा शामिल हैं। हालाँकि विकास नगर सीट के लिए अदालत सीज करने जैसा आदेश जरूर दे चुकी है
सोमवार को राजकुमार, प्रभुलाल बहुगुणा, गोदावरी थापली, विक्रम सिंह नेगी, अंबरीष कुमार और बीएचईएल रानीपुर निवासी चरण सिंह की याचिका पर न्यायमूर्ति सर्वेश कुमार गुप्ता ने सुनवाई की ये सभी नेता कांग्रेस प्रत्यासी हैं कहा जा रहा है कि कोर्ट ने अभी याचिका स्वीकार नहीं की है कहा गया कि विपक्ष का पक्ष जानकर ही याचिका को स्वीकार किया जाएगा। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।
शिकायत लेकर हाइकोर्ट पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को अभी राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने इनकी याचिका को स्वीकार करने से पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में संबंधित विधानसभाओं के विजयी प्रत्याशियों, चुनाव मशीनरी आदि का पक्ष जान लेना बेहतर माना है ')}