चार धाम यात्रा लगातार दिन प्रतिदिन जोर पकड़ रही है जानकारी के अनुसार अब तक चार धाम यात्रा करने वाले श्रधालुओं की संख्या 2 लाख 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है जिसमे सिर्फ बदरीनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख तक है बाकी गंगोत्री यमनोत्री और केदारनाथ लगभग 50-50 हज़ार यात्री पहुंचे हैं
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम तीनो धामों के बाद खुला है बदरीनाथ धाम पहुँचने के लिए पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ती है जिसके वजह से हर कोई बदरीनाथ पहुँच रहा है यमनोत्री और केदारनाथ की यात्रा सबसे कष्टदायी हैं लेकिन उस पैदल यात्रा के बहुत सारे महत्व हैं. बदरीनाथ धाम रूट पर ट्रेफिक जैसी समस्या से भी रूबरू होना पर रहा है 25 मई से हेमकुंड साहिब के भी कपाट भी खुलने हैं भारी मात्रा में विदेशी श्रद्धालु भी पहुँच रहे हैं
चार धाम के श्रधालुओं को अगले 2-3 दिनों में बसों की किल्लत झेलनी पर सकती है वहीँ रोडवेज की 50 बसें भी यात्रा के लिए उपलब्द कराइ जाएँगी जिसके बाद आम यात्रियों को भी ये समस्या आएगी ')}