उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया आतंकियों ने सीमा पार से घुसपेट की थी सेना की कार्यवाही में दो आतंकी ढेर किए गए जबकि सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा जिले से सटी एलओसी के नौगाम सेक्टर में शनिवार को आतंकियों का एक दल घुसपैठ कर रहा था।
इसी दौरान सेना ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इलाके में संदिग्ध हलचल दिखने पर जवानों ने आतंकियों को ललकारा, जिस पर आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने आतंकियो को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया, जबकि इस कार्रवाई में सेना के दो जांबाज शहीद हो गए। इलाके में और भी आतंकी छुपे हुए हैं जिसके लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. ')}