एक बार फिर गुलदार के आतंक से उत्तराखंड में दहशत फ़ैल गयी है, इस बार टिहरी के ग्राम बजिंगा में गाँव के कुछ दूरी पर बनी छानी में सो रहे बाप-बेटे पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह से लहुलूहान हुए पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य बौराडी में भर्ती किया गया है जानकारी के मुताबित गुलदार ने रात करीब 3 बजे छानी पर हमला बोल दिया।
इस समय बजिंगा गांव के भरोसाराम (62) पुत्र नंदराम और उनका बेटा चेतराम (27) गांव के पास जानवरों की छानी में सो रहे थे। जहाँ बकरियों पर हमला करने के फिराक में बैठे गुलदार ने छानी के दूसरे कमरे सो रहे पिता – पुत्र पर भी हमला कर दिया।
गुलदार ने पहले भरोसाराम पर हमला किया था लेकिन जब उनके चिल्लाने पर बेटा चेतराम उन्हें बचाने के लिए दौड़ा तो गुलदार ने उनके बेटे पर भी झपट्टा मार दिया गुलदार के पंजो से वो भी घायल हो गए। इसके बाद हो हल्ला सुनकर गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच गुलदार भाग निकला। उत्तराखंड में पिछले गुरूवार से हर दिन गुलदार के हमलों की खबरें मिल रही हैं। शासन प्रशासन की और सी किसी तरह की कार्यवाही देखने को नहीं मिली है, फिलहाल टिहरी में हुई इस घटना के बाद इलाके में वन विभाग की टीम रवाना हुई है। ')}