केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से आने-जाने का किराया 6500 से लेकर 7100 रुपये होने के बाद भी यात्रियों से 9000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। बिचौलिए अपनी कमाई करने के लिए यात्रियों को हेलीपैड पर लेकर अच्छी सेवा देने का दावा कर रहे हैं, किंतु यहां उन्हें जब घंटों इंतजार के बाद भी हेलीकॉप्टर सेवा नहीं मिल रही तो उन्हें भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद भी यात्रियों को हेलीपैडों पर घंटों रोका जा रहा है। नारायणकोटि, मस्ता, नाला, फाटा, शेरसी आदि स्थानों से संचालित होने वाली हेली सेवा में कई यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि हेलीकॉप्टर यात्रा के नाम पर हो रही किसी भी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगा । हेली संचालन को लेकर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही हेली सेवाओं के बेहतर संचालन को लेकर ठोस दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतें न हों।
')}