चीनी उद्यमियों को उत्तराखंड भाया है चीनी उद्यमियों ने हरियाणा और पंजाब का भी दौरा किया था लेकिन निवेश के लिए उन्होंने उत्तराखंड में इच्छा जताई है निवेश करने की संभावना के मद्देनजर प्रदेश के दौरे पर आए शंघाई के लुओयांग चैंबर ऑफ कार्मस के सदस्यों ने सोमवार को विधानसभा में वित्त मंत्री प्रकाश पंत और उसके बाद राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव एस. रामास्वामी से मुलाकात की. इस मुलाकात में बहुत ही संतोष जनक परिणाम सामनेआये
अब चाइना द्वारा प्रदेश में 5000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है और जिसमें 10 से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकता है। बता दें कि सिडकुल सितारगंज में योयोगो कंपनी स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। 600 करोड रुपए के पूंजी निवेश के पहले चरण में 300 करोड़ रुपए का कार्य चल रहा है। इस टेक्सटाइल इकाई से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ')}