रुद्रपुर: कुछ माह पूर्व सोशल मीडिया पर सम्पर्क में आने के पश्चात लालकुआं थाना क्षेत्रंतर्गत निवासी नाबालिग लड़की का रूद्रपुर निवासी युवक से प्यार हो गया।
गत दिवस लड़की अपने परिजनों को बिना सूचित किये घर से भागकर यहां प्रेमी के घर आ पहुंची और उसके परिजनों से शादी की जिद करने लगी। अनजान लड़की को घर में इस तरह जिद करते देख युवक के परिजनों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को देकर लड़की को पुलिस के संरक्षण में दे दिया। पुलिस ने लड़की के परिजनों को सूचना देकर यहां बुलवाया।
लड़की प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। जानकारी के अनुसार रम्पुरा चैकी क्षेत्रंतर्गत निवासी युवक का सोशल मीडिया पर लालकुआं क्षेत्रंतर्गत निवासी नाबालिग लड़की से सम्पर्क हुआ। धीरे धीरे वह एक दूसरे से प्यार करने लगे और मोबाइल पर घंटों चैटिंग करने लगे।
बताया जाता है कि गत दिवस लड़की अपने परिजनों को बिना सूचित किये घर से भागकर यहां प्रेमी के घर आ पहुंची और उसके परिजनों के समक्ष शादी करने की जिद करने लगी। जिस पर युवक के परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और लड़की को पुलिस संरक्षण में सौंप दिया।
पुलिस ने लालकुआं थाना पुलिस से इस बाबत संपर्क किया तो पता चला कि लड़की के परिजन उसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराने आये हुए हैं। इसके पश्चात पुलिस ने लड़की के परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया और उन्हें यहां बुलवा लिया। ')}