पाकिस्तान के कायराना हमले पर तुरंत एक्शन लेते हुए भारतीय सेना द्वारा कृष्णा घाटी सेक्टर में पाक के दो पोस्ट को तबाह कर दिये गए भारतीय सेना की जबावी कार्रवाई में सात पाक सैनिक भी ढेर हुए हैं।
जवानों के अंग काटने की खबर आने के बाद ही सेना और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने सेना को इस वहशियाना हरकत का बदला लेने के लिए फ्रीहैंड दे दिया। घटना के तुरंत बाद थल सेना प्रमुख बिपिन रावत भी जम्मू-कश्मीर पहुंचे।
इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। सेना के एक सीनियर अफसर ने बताया, ‘एलओसी से सटे विभिन्न सेक्टरों में फायरिंग के जरिए तो जवाब दिया गया है। इसके अलावा पाक सेना की इस हरकत का जवाब बेहद योजनाबद्ध तरीके से मनचाही जगह और वक्त पर दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक किरपान और पिंपल पोस्ट में दो पाकिस्तानी बंकरों को ध्वस्त किया गया। ये दोनों पोस्ट जम्मू के मेंढर सेक्टर में मौजूद कृष्णा घाटी के सामने है। पाक की बॉर्डर एक्शन टीम की 647 मुजाहिद बटालियन ने एलओसी पर हुए हमले को अंजाम दिया था। बटालियन के सदस्यों को घुसपैठ के लिए पाक आर्मी की ओर से किरपान और पिंपल पोस्ट से कवर फायरिंग की गई थी। भारतीय सेना इन्हीं दो पोस्टों को तबाह किया है सेना के मुताबित पाकिस्तान को हर एक हमले का जवाब जरूर दिया जायेगा वो भी हमेशा दुगुनी कीमत में. ')}