मंगलवार 21 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिहं दिल्ली पहुंचे ।
वो प्रदेश मे मुख्यमंत्री का भार सम्भालने के बाद अपनी शुरूहाती समस्याओं को लेकर श्री राजनाथ सिहं से बातचीत करेंगे। सुबह की चाय नास्ता भी राजनाथ जी के साथ होगा उसके बाद दोपहर मे वो प्रधानमंत्री जी से मिलेंगे। ओर शाम को माननीय राष्ट्रपत्ति जी से भी मुलाकात करेंगे ।
प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी कार्यों की ठोस शुरूहात की जाऐगी। उत्तराखंड राज्य की प्रधानमंत्री मोदी से भी बहुत उम्मीदें हैं इस बातचीत के बाद यह पत्ता लग जाऐगा कि आखिर मोदी जी का डब्बल इंजन काम करेगा या नहीं। ')}